2012/01/15

प्रसिद्ध अट्री मेले शुभारंभ

भुवनेश्वर,vsk

मकर संक्रान्ति के अवसर पर खुर्दा के प्रसिद्ध अट्री मेले का आज शुभारंभ हुआ है। महिने भर चलने वाले इस मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। परंपरा के अनुसार अट्री के तप्त कुण्ड में स्नान करने पर भक्तों को अखण्ड पुण्य मिलता है। जिन महिलाओं को पुत्र संतान की अपेक्षा रहती है वे अगर मकर संक्रान्ति में इस कुण्ड में साबुत सुपारी डालकर भगवान की आराधना करते हैं तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ऐसा स्थानीय लोगों में विश्वास है। आज सुबह से ही अट्री के प्रसिद्ध कुण्ड में स्नान के लिए लोगों का बड़ी संख्या में आना आरंभ हो गया है। ऐसी भी मान्यता है कि अट्री के इस कुण्ड में स्नान करने पर विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। यहां प्रसिद्ध हटकेश्वर महादेव का भी मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना भगवान श्रीराम ने खुद महादेव के निर्देश पर की थी। सूर्य के धनु राशी से मकर राशी में गमन करने के कारण इस पर्व को मकर संक्रान्ति के नाम से प्रसिद्धि मिली है। अट्री में मकर मेला आज से एक महिने तक चलेगा इस मेले के लिए अनेक स्टाल भी खोले गए हैं।

0 ମନ୍ତବ୍ୟ(ଗୁଡିକ):