2012/01/03

एम्बुलेंस सेवा मुफ्त करने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी धरना

कटक, vsk

कटक बड़ा मेडिकल में मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड को ले जाने के लिए बैट्रीचालित एम्बुलेंस सेवा बहाल है। लेकिन इस सेवा के लिए मरीजों से 30 रुपये के हिसाब से वसूला जा रहा है। इस निर्णय का विरोध करते हुए कटक नगर भारतीय जनता पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया है। मंगलवार को कटक नगर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष ललाटेन्दु बडु, राज्य सचिव नयन किशोर महान्ति की अगुवाई में भाजपाइयों ने एससीबी अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना पर बैठ। इसके अलावा कटक बड़ा मेडिकल के विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए मांग किए। अध्यक्ष श्री बडु के मुताबिक राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल में इस सेवा को शुरू करते समय स्वास्थ्य मंत्री इस नि:शुल्क घोषित किए थे। अब इसके लिए शुल्क वसूलने के लिए निर्णय क्यों लिया जा रहा है। करोड़ों रुपये का यूजर्स फीस मरीजों से वसूली जा रही है, जिससे यह समस्या के अलावा और कई समस्या का हल कर यहां मरीजों को बेहतर सेवा दिया जा सकता है। इस मौके पर 7 दफा वाला एक ज्ञापन भी एससीबी अधीक्षक को सौंपा गया है

0 ମନ୍ତବ୍ୟ(ଗୁଡିକ):