2012/01/04

मानव धर्म पुस्तक का विमोचन

राउरकेला,vsk-भंज भवन में आयोजित उत्कल दिव्य जीवन संघ के सम्मेलन व युवा शिविर में अरविंद पंडा द्वारा लिखित व वैदिक साहित्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक मानव धर्म का विमोचन संघ के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव स्वामी पद्मानाभानंद सरस्वती के हाथों किया गया। उपस्थित लोगों ने इस पुस्तक के विषय वस्तु को वर्तमान समय के लिए अति उपयोगी बताया एवं लेखक के इस चिंतन की सराहना की।

स्वामी जीन ने कहा कि स्व आशीर्वचन से समाज के लिए इसे जरूरी एवं पवित्र कर्तव्य बताया। पुस्तक के प्रणेता श्री पंडा को स्वामीजी ने आशीर्वाद दिया। पुस्तक विमोचन समारोह में स्वामी ब्रह्म साक्षारानंद सरस्वती, स्वामी धर्म प्रकाशानंद सरस्वती एवं प्रो. वृंदावन नायक भी उपस्थित थे। उन्होंने साहित्य के माध्यम से समाज सेवा व समाज को सही रास्ते पर ले जाने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि श्री पंडा राउरकेला इस्पात संयंत्र में हाट स्ट्रीप मिल विभाग में इलेक्ट्रिकल सेक्शन में वरिष्ठ तकनीशियन के रूप में कार्यरत हैं। उनकी पहली पुस्तक अष्टांग योग पिछले वर्ष 26 जनवरी को योग गुरु स्वामी रामदेव के द्वारा सुंदरगढ़ में विमोचित की गई थी। इस पुस्तक की भी लोगों ने काफी सराहना की और योग क्षेत्र में इसे काफी उपयोगी बताया।

0 ମନ୍ତବ୍ୟ(ଗୁଡିକ):