2012/01/03

जीत को ताकत झोंकें : भाजपा

राउरकेला,vsk

सुंदरगढ़ जिले के पानपोस अनुमंडल के चार प्रखंडों के नौ जिला परिषद सीटों पर भाजपा द्वारा 11 जनवरी को प्रत्याशियों का नामांकन पत्र भराया जायेगा। 7 जनवरी तक प्रत्याशी चयन का काम पूरा कर लिया जायेगा। भाजपा के पानपोस सांगठनिक जिला की महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव में जीत पर रणनीति बनाई गई और बैठक में जुटे ग्रामांचल के प्रतिनिधियों से एड़ी चोटी की जोर लगा देने को कहा गया।

इस्पातांचल के सेक्टर-3 स्थित भाजपा कार्यालय में पानपोस सांगठनिक जिले के अध्यक्ष धिरेन सेनापति की अध्यक्षता में कुआरमुंडा, नुआगांव, बिसरा व लाठीकटा के पार्टी प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें पंचायत चुनाव में पार्टी को सफलता किस तरह से मिलेगी इस पर विचार विमर्श किये जाने के साथ साथ चुनाव संचालन के लिए प्रचार प्रसार, विधि, प्रत्याशी चयन व मीडिया सेल जैसी विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। भाजपा के वरीय नेता किशन साहू ने बेहतर चुनाव संचालन पर विचार रखे, वहीं जिला संगठन मंत्री परशुराम विशोई ने चुनाव में जीतने के लिए बनाई गई रणनीति पर सभी से काम करने को कहा। पूर्व विधायक शंकर उरांव ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस के शासन तथा राज्य में बीजद के शासन की खामियों से एवं जन विरोधी नीतियों से आम जनता तंग आ चुकी है और भाजपा के प्रति ग्रामीणों में भारी समर्थन है, बस इनके पास ठीक ढंग से जाने की जरूरत है। यदि ऐसा करने में हम सफल हुए तो चुनाव में हमें जीत से कोई नहीं रोक सकता। सरपंच, समिति सदस्य व वार्ड मेंबर का चुनाव दलीय नहीं होने के कारण भाजपा द्वारा अपनी पसंद के प्रत्याशियों को समर्थन दिये जाने की घोषणा की वहीं जिला परिषद का चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर होगा और लाठीकटा के तीन तथा नुआगांव, बिसरा व कुआरमुंडा के दो-दो जिला परिषद सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 7 जनवरी तक की जायेगी एवं वे 11 जनवरी को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

0 ମନ୍ତବ୍ୟ(ଗୁଡିକ):