राउरकेला:vsk पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप राय ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। श्री राय सोमवार को हनुमान वाटिका में नववर्ष पर उन्हें बधाई देने पहुंचे स्थानीय भाजपा नेताओं व कर्मियों से रूबरू थे।
इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेता किशुन साहु, पानपोष जिला भाजपा अध्यक्ष धीरेन सेनापति, हरि राउतराय, रंजीत नायक, नवीन चक्रवर्ती, विजय खालको, धरणीधर साहु, सुब्रत पटनायक, दीपक नायक, कालू साहु, विजय स्वर्णकार समेत अन्यान्य कर्मियों ने श्री राय को गुलदस्ता प्रदान कर नववर्ष की बधाई दी। श्री राय ने उनसे मिलने आए भाजपा नेताओं व कर्मियों का स्वागत करने समेत संगठन को तृणमूल स्तर पर मजबूत करने का आह्वान करने समेत आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अपनी दिलचस्पी दिखाई। हनुमान वाटिका में भाजपा नेताओं व कर्मियों से मिलने के बाद श्री राय ने दिवंगत भाजपा नेता व पूर्व सांसद देवानंद अमात के घर पर जाकर शोकसंतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।
2012/01/02
କୁ ଗ୍ରହୀତା:
ମନ୍ତବ୍ୟସମୂହ ପୋଷ୍ଟ କରନ୍ତୁ (Atom)
0 ମନ୍ତବ୍ୟ(ଗୁଡିକ):
ଏକ ମନ୍ତବ୍ୟ ପୋଷ୍ଟ କରନ୍ତୁ