सूरत (गुजरात). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंबिका भाग, सूरत महानगर के संपर्क विभाग द्वारा 19 जुलाई, 2015 रविवार को धार्मिक तथा सेवा संस्थाओं के अग्रणी महानुभावों के साथ एक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संवाद नाम ही दिया गया था. गोष्ठी में सूरत की अनेकों धार्मिक और सेवा संस्थाओं के अग्रणी महानुभावों ने समाजोपयोगी कार्यों के अनुभवों को एक-दूसरे का साथ सांझा किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख मा. सुरेश जी जैन ने उपस्थित रहकर संस्थाओं के प्रतिनिधियों का उपयोगी मार्गदर्शन किया. संवाद गोष्ठी की अध्यक्षता निलेशभाई मांडलेवाला (प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक अग्रणी तथा पूर्व प्रमुख, साउथ गुजरात चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स) ने की. संवाद गोष्ठी में पधारे सभी अग्रणी महानुभावों का स्वागत व आभार अंबिका भाग के संपर्क प्रमुख रामपाल गाडोदिया ने व्यक्त किया.
2015/07/23
संपर्क विभाग ने किया संवाद गोष्ठी का आयोजन
सूरत (गुजरात). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंबिका भाग, सूरत महानगर के संपर्क विभाग द्वारा 19 जुलाई, 2015 रविवार को धार्मिक तथा सेवा संस्थाओं के अग्रणी महानुभावों के साथ एक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संवाद नाम ही दिया गया था. गोष्ठी में सूरत की अनेकों धार्मिक और सेवा संस्थाओं के अग्रणी महानुभावों ने समाजोपयोगी कार्यों के अनुभवों को एक-दूसरे का साथ सांझा किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख मा. सुरेश जी जैन ने उपस्थित रहकर संस्थाओं के प्रतिनिधियों का उपयोगी मार्गदर्शन किया. संवाद गोष्ठी की अध्यक्षता निलेशभाई मांडलेवाला (प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक अग्रणी तथा पूर्व प्रमुख, साउथ गुजरात चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स) ने की. संवाद गोष्ठी में पधारे सभी अग्रणी महानुभावों का स्वागत व आभार अंबिका भाग के संपर्क प्रमुख रामपाल गाडोदिया ने व्यक्त किया.
କୁ ଗ୍ରହୀତା:
ମନ୍ତବ୍ୟସମୂହ ପୋଷ୍ଟ କରନ୍ତୁ (Atom)
0 ମନ୍ତବ୍ୟ(ଗୁଡିକ):
ଏକ ମନ୍ତବ୍ୟ ପୋଷ୍ଟ କରନ୍ତୁ