2015/07/27

विमुक्त जातियों के कल्याण पर किया मंथन


रोहतक (विसंकें). हरियाणा विमुक्त, घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं टपरीवास जनजाति कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को कम्युनिटी सेंटर में आयोजित सेमीनार में घुमंतू जातियों की समस्याओं और उनके कल्याण के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई. सेमीनार में तय किया गया कि 30 अगस्त मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर प्रांत स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही प्रदेश स्तर पर सर्वे किया जाएगा.
संघ के प्रांत संयोजक राजेश ने संघ के कार्यों और जातियों की स्थिति और कल्याण संघ के संबंध में विस्तार से चर्चा की. सेमीनार के संबंध में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि सेमीनार की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रांत उपाध्यक्ष राजीव जैन ने की. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संघ विमुक्त जातियों के कल्याण के लिए विस्तृत योजना बनाकर उस पर काम करेगा. सेमीनार में ओड, गाडिय़ा लुहार, डेहा, बावरिया, सिकलीगर, सिंगीकाट, बाजीगर, सांसी, नट और सपेला आदि कई जातियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सेमीनार में प्रदेश संयोजक, सह संयोजक के अलावा हनुमान गोदारा, विजय वत्स, डॉ. रामनिवास, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.